*छॉलीवुड को बॉलीवुड से जोड़ने का प्रयास ममता फिल्म क्रेशन बी.एण्ड.जी. पाण्डे ब्रदर्स नागपुर का*

ममता फिल्म केशन का उद्देशय है कि ऐसे कलाकार जिसे छालीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड में अपनी कला का जौहर दिखाने का मौका नही मिल पा रहा है।

*छॉलीवुड को बॉलीवुड से जोड़ने का प्रयास ममता फिल्म क्रेशन बी.एण्ड.जी. पाण्डे ब्रदर्स नागपुर का*
*छॉलीवुड को बॉलीवुड से जोड़ने का प्रयास ममता फिल्म क्रेशन बी.एण्ड.जी. पाण्डे ब्रदर्स नागपुर का*

रायपुर 20 मई 2023..पिछले 17 साल पहले बॉलीवुड व छॉलीवुड में फिल्म निर्माण का कार्य शुरू किया गया था सन् 2007 में ऐ मोर बाटा छत्तीसगढ़ी मूवी करण खान, विनाता अधिकारी, राजू दिवान, आशिष शेंद्रे, भैया लाल हेड़ऊ आदि स्टार कास्ट कलाकारों को ले कर बनाई गई थी जो कि सुपरहिट रही आज भी यू टयूब पे दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है करोना काल के बाद छॉलीवुड व बॉलीवुड में फिल्म व म्युजिक एल्बम का निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है ममता फिल्म केशन का उद्देशय है कि ऐसे कलाकार जिसे छालीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड में अपनी कला का जौहर दिखाने का मौका नही मिल पा रहा है। उन कलाकारों को ममता फिल्म क्रेशन के प्लेटफार्म से ये मौका मिलेगा ताकि वे अपने कला और पहचान को उस उंचाई तक ले जा सके जहां वे किसी का मोहताज नही रहे निर्माता अनिल पांडे को निर्माता राकेश कनोजे व शरीफ दिवान निर्देशक फिरोज हसन रिजवी के द्वारा छॉलीवुड को बॉलीवुड से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ममता फिल्म क्रेशन के बैनल तले 10 गाने का म्युजिक एल्बम बनाया जा रहा है जो ममता फिल्म क्रेशन के यू टयूब चैनल पे रिलिज की जाऐगी और ये कार्य लगातार जारी रहेगा और एल्बम के बाद छत्तीसगढ़ी मूवी "भूख' व हिन्दी मूवी "जिजु बेचारा को शूट किया जाना है। निर्माणधिन म्युजिक एल्बम के चयनित कलाकार है दिलेश साहू, शुभम साहू, राजहंस भरतद्वाज, काजोल सोनबोईर, नेहा शुक्ला, रेशमी देवांगन,

साथ ही आर.पी. ई-रिक्शा इंटरप्राईजेस नागपुर की कंपनी के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ स्तर पे डीलरशीप दिया जाना है जिसमें ई-रिक्शा (सवारी गाड़ी) व ई-लोडर (मालवाहक) को आर.पी. ई-रिक्शा इंटरप्राईजेस नागपुर के द्वारा लांच किया गया है जिसका डिलरशीप रायपुर, बिलासपुर वस्तर संभाग में दिया जाना तय किया गया है। इस ई-रिक्शे की अपनी खास विशेषता है मजबूती, माईलेज के साथ-साथ लोडिंग कपैस टी अन्य ई-रिक्शाओं से अधिक है।