*विधायक विकास उपाध्याय एवं वार्ड क्र.01 की महिलाओं ने स्वीकृत मार्गों के डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन*

*सीएम भूपेश बघेल जी एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू जी को वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 अन्तर्गत मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदाय करने के लिए क्षेत्रवासियों ने जताया आभार*

*विधायक विकास उपाध्याय एवं वार्ड क्र.01 की महिलाओं ने स्वीकृत मार्गों के डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन*
*विधायक विकास उपाध्याय एवं वार्ड क्र.01 की महिलाओं ने स्वीकृत मार्गों के डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन*

रायपुर 05 अप्रैल 2023..(छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय सहित वीर सावरकर नगर वार्डवासियों द्वारा वार्ड क्र.01 अन्तर्गत स्वीकृत मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों हेतु सीएम भूपेश बघेल जी एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू जी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। विधायक विकास उपाध्याय ने आज वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 अन्तर्गत विभिन्न स्थानों में स्वीकृत मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों का भूमि पूजन महिलाओं के हाथो से कराया। उन्होंने कहा कि आरडीए कॉलोनी हीरापुर, बंगाली होटल चौंक, शीतला मंदिर हीरापुर बस्ती, गणेश गार्डन हीरापुर, दुर्गा मंदिर के सामने हीरापुर, शीतला मंदिर पारा जरवाय, सतनामी पारा जरवाय, शीतला मंदिर जरवाय, जरवाय बस्ती, बिहारी पारा जरवाय, शीतला पारा चौंक अटारी, पहाड़ी चौंक अटारी, भाटापारा चौंक अटारी, रूंगटा कॉलेज मार्ग अटारी इत्यादि स्थानों के अलावा वार्ड क्र.01 के अन्य बहुत से स्थानों में विकास कार्यों का आज भूमि पूजन किया गया है। जिससे वार्डवासियों में उत्साह एवं जोश साफ-साफ देखा जा रहा है, इस भूमि पूजन में वार्ड क्र.01 के नागरिकों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी संख्या में अपनी उपस्थिति देकर माननीय सीएम भूपेश बघेल जी एवं माननीय पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू जी का हार्दिक दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।

विधायक विकास उपाध्याय ने भूमि पूजन के पश्चात् यदुवंशी चौंक के मार्गों एवं टाटीबंध में मुक्तिधाम के पास निर्माणाधीन मार्गों एवं नाला का निरीक्षण भी किया। जहाँ संबंधित ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से चर्चा की गई एवं कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे भविष्य में कोई शिकायत की नौबत न आये। आज विधायक विकास उपाध्याय के साथ वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 के पूर्व पार्षद संदीप साहू, नंदन झा, हैप्पी वाजवा, जोधा, बलदेव मिश्रा, पूजा देवांगन, दर्शन कौर, सुमित पांडे, शिवम, हीरालाल यदु, साजिद खान, उमेश साहनी, राधेश्याम पांडे, राजकुमार, देवेंद्र गढ़पाले, शंकर साहू, अलीम भाई, हाजरुन बानो सहित काफी संख्या में महिलाएँ एवं आमजन भी सम्मिलित हुए।