जिले में एकमात्र संस्कृतिक भवन, कार्यक्रमों के चलते बच्चों को खेलने में हो रहा है दिक्कत

जिले में एकमात्र संस्कृतिक भवन, कार्यक्रमों के चलते बच्चों को खेलने में हो रहा है दिक्कत

जिले में एकमात्र संस्कृतिक भवन, कार्यक्रमों के चलते बच्चों को खेलने में हो रहा है दिक्कत

जिले में एकमात्र संस्कृतिक भवन, कार्यक्रमों के चलते बच्चों को खेलने में हो रहा है दिक्कत

बीजापुर जिले की एकमात्र संस्कृति भवन NH63 इंदिरा मार्केट से लगा क्षेत्र है

 जो लोगों के लिए शादी , शासकीय कार्यक्रमों के लिए एकमात्र स्थान है


इन दिनों यह जगह खाली नहीं, लगातार खेलने वाले बच्चों को प्रैक्टिस करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिनमे वे बच्चे भी है जो आने वाले दिनों मे भारत का प्रतिनिधित्व जापान मे करने वाले है ऐसे मे प्रतियोगिता की तैयारी होना संभव नहीं दिख रहा है 


पूरा मामला स्पोर्ट अकादमी के संचालित खेल साफ्ट बाल ग्राउंड से जुड़ा है 

जिनका एक ताज़ा मामला सामने आया था जिनका 
विभागीय अनियमितता को लेकर पिछले कोच सोपान करणेवर श्रम निरीक्षक को विभाग ने किया निलंबित