तालपेरू धर्मारम विकास खण्ड उसूर बाढ़ से जल मग्न
तालपेरू धर्मारम विकास खण्ड उसूर बाढ़ से जल मग्न

तालपेरू धर्मारम विकास खण्ड उसूर बाढ़ से जल मग्न
विकास खण्ड उसूर जिला बीजापुर के ग्राम धर्मारम के सरपंच पारा, पुजारी पारा में पिछले दिनों लगातार तेज बारिश
होने से यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित हुआ, गांव में लगभग 30 से 40 मकान डुबान में आने की जानकारी यह संख्या बढ़ भी सकता है।
जिसके अलावा अन्य सामग्री, जानवर गाय भैंस बकरी मुर्गी इत्यादि का कितना नुकसान हुआ जिसका अभी तक कोई अनुमान नहीं
वही सूत्रों से जो जानकारी निकल कर आ रहा है, एक बुजुर्ग महिला का निधन भी हुआ है