बीजेपी कि ललकार : राज्य लोक सेवा आयोग में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ने को तैयार
बीजेपी कि ललकार : राज्य लोक सेवा आयोग में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ने को तैयार
बीजेपी कि ललकार : राज्य लोक सेवा आयोग में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ने को तैयार ।
भाजपा कार्यालय चिरमिरी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित कि गई जिसमे पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, युवा मोर्चा जिला प्रभारी अनमोल झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम जारी किया गया। जिसकी सूची जारी होने के बाद ही मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों के चयन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ है। चयन सूची में आयोग के अध्यक्ष के पुत्र का नाम बिना उपनाम के शामिल है। वहीं प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों के पुत्र-पुत्रियों, निजी पार्टी के नेता के बेटी-दामाद का चयन भी 20 लोगों की सूची में शामिल होना संदेह की स्थिति उत्पन्न करता है। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग जैसी प्रतिष्ठित संस्था का कार्य प्रदेश में क्लास 2/3 के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर भर्ती एवं नियुक्ति करना है। परंतु वर्ष 2022 में आयोग द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के भृत्य (लेवल 1) के 80 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोग द्वारा करवाई जा रही है, जबकि यह भर्ती छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परिक्षा मंडल (व्यापम) के अंतर्गत होनी थी। अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी-द की पदों की भी भर्ती अधिसूचना जारी की गयी है, जबकि यह भर्ती प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के अंतर्गत होनी थी। राज्य लोक सेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक एवं सचिव 4 वर्ष से अधिक समय से आसीन है जबकि किसी भी विभाग में 3 वर्ष से अधिक समय तक किसी भी अधिकारी को पदस्थ नहीं रखा जा सकता है।
प्रेस वार्ता में आगे कहा कि भाजयुमो प्रदेश की कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2021 परिणाम को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और परीक्षा दोबारा आयोजित की जाये। राज्य सेवा परीक्षा परिणाम 2021 की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने के साथ ही आयोग के अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक को तत्काल निलंबित किया जाये। भाजयुमो की मांग को यदि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा अमल नहीं किया गया और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा सदन से सड़क तक की लड़ाई लड़ने एवं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदेही प्रदेश की कांग्रेस सरकार की होगी।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव, महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी समेत बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे l