आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे लोक निर्माण विभाग...
आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे लोक निर्माण विभाग... PWD ई. के कार्यालय में चूड़ी फेंक किये प्रदर्शन... सड़क हुआ पूर्ण, लेकिन मुआवजा अभी तक नही... ग्रामीण कर रहे अधिग्रहित भूमि के मुआवजा की मांग... सात दिनों का ग्रामीणों ने विभाग को दिया अल्टीमेटम... मुआवजा नही, तो करेंगे सड़क खोद कर खेती कार्य
आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे लोक निर्माण विभाग...
PWD ई. के कार्यालय में चूड़ी फेंक किये प्रदर्शन...
सड़क हुआ पूर्ण, लेकिन मुआवजा अभी तक नही...
ग्रामीण कर रहे अधिग्रहित भूमि के मुआवजा की मांग...
सात दिनों का ग्रामीणों ने विभाग को दिया अल्टीमेटम...
मुआवजा नही, तो करेंगे सड़क खोद कर खेती कार्य...
एक लम्बे समय से बेमेतरा जिला अंतर्गत मटका से बैजी गांव तक लगभग 8 किमी का बायपास सड़क का निर्माण हो रहा था। जो लगभग पूरा हो चूका है। बता दे कि सड़क निर्माण को लेकर शासन द्वारा अनेको किसानो के जमीन को अधिग्रहित किया गया है। जिसके लिए उन्हें मुआवजा दिया जाना था। जो आज तक उक्त किसानो को नही दिया गया है। वही लोक निर्माण कार्यालय पहुंचे किसानो ने बताया कि सालो से किसान उस भूमि पर कृषि नही कर पा रहे है।
वही मुआवजा की मांग शासन प्रशासन से अनेको बार कर चुके है। लेकिन आज तक मुआवजा नही दिया गया है। जिससे हताश होकर आक्रोशित सभी किसान आज लोक निर्माण विभाग ई. के कार्यालय में चूड़ी फेंक कर 7 दिनों का अल्टीमेटम दिए है। वही किसानो ने कहा कि इन 7 दिनों में मुआवजा नही दिया गया तो हम सभी किसान अपनी अपनी जमीन पर निर्मित सड़क को खोद कर खेती कार्य प्रारंभ कर देंगे।
सुरेन्द्र धीवर
बेमेतरा/छत्तीसगढ़