प्रशासन ने हटवाये पंडाल खुलेआम आसमान पर बैठे हुए हैं पटवारी

प्रशासन ने हटवाये पंडाल खुलेआम आसमान पर बैठे हुए हैं पटवारी

प्रशासन ने हटवाये पंडाल खुलेआम आसमान पर बैठे हुए हैं पटवारी

राजस्व पटवारी संघ अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। आंदोलन 27 दिन से चल रहा है।

जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आंदोलन स्थल का पंडाल हटा दिया गया उसके बाद भी संघ के कार्यकर्ता खुले आसमान के नीचे आंदोलन जारी रखे हुए है। जब तक मांगे पूरी नहीं की जाएगी आंदोलन जारी रहेगा। जिले में कुल 145 पटवारी है, जिसमें से 45 अन्य संघ से है साथ ही परिवीक्षा अवधि वाले 14 पटवारी हड़ताल से लौट गए है, जबकि 86 हड़ताल डटे हुए है। उन्होंने बताया कि अबतक सरकार और उसके किसी भी सचिव द्वारा प्रदर्शन एवं मांगों को लेकर चर्चा नहीं की गई है। इस आंदोलन से भयभीत होकर एस्मा लगाया गया। जिस पर पटवारियों ने विरोध में आंदोलन स्थल पर काले कपड़े में उपस्थित हुए। साथ ही पूर्व में एस्मा की कापी जलाकर एस्मा वापस लो के नारे लगाए। मांग पूर्ण होने तक आंदोलन जारी