मैनपाट ब्लॉक के तराई क्षेत्र ग्राम खड़गांव से जहां पटवारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है

मैनपाट ब्लॉक के तराई क्षेत्र ग्राम खड़गांव से जहां पटवारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है

मैनपाट ब्लॉक के तराई क्षेत्र ग्राम खड़गांव से जहां पटवारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है

वैसे तो सरगुजा का राजस्व विभाग अपने अलगअलग कारनामों के लिए काफी चर्चे में रहता है लेकिन आज हम आपको ऐसी खबर दिखाने जा रहें है जिसे देखकर और सुनकर आप दंग रह जाएंगे,,,जी हां,,,कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है

सरगुजा के ग्रामीण इलाकें मैनपाट ब्लॉक के तराई क्षेत्र ग्राम खड़गांव से जहां पटवारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है,,,आपको बता दे मैनपाट के तराई क्षेत्र ग्राम खड़गांव हल्का नंबर 18 के तत्कालीन पटवारी के द्वारा भूस्वामी का विचित्र नाम दर्शाया गया है जहां खातेदार के बी1 में लिखा गया है कि पटवारी जी,नाम पढ़ने में नहीं आ रहा है,वहीं बी1 में पिता के नाम के जगह नल दर्शाया गया है जिसका खसरा नंबर 829/1 में यह स्पष्ट दिख रहा है,वहीं मामलें में जब पत्रकारों की टीम ने राजस्व विभाग की लापरवाही को उजागर करते हुए सीतापुर एसडीएम रवि राही से बातचीत की तो उन्होंने इस बात को माना है कि बी1 में गलती तो हुआ है,लेकिन वो इस बात की जांच करेंगे कि यह गलती पटवारी ने की है या फिर यह गलती तकनीकी त्रुटि के कारण हुई यह जांच का विषय होगा,वहीं उन्होंने पटवारी को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब मांगा क्योंकि एसडीएम ने इस बात की पुष्टि भी की है कि यह बी 1 वेरिफाइड है,बहरहाल देखने वाली बात तो यह होगी कि आखिरकार कब तक प्रशासन इस पर जांच कराकर आगे की कारवाई कर पाता है ये तो समय ही बताएगा लेकिन सरगुजा में राजस्व विभाग के पटवारी के लापरवाही यह कारनामा काफी चर्चा का विषय बना हुआ है,,,
बाईटरवि राहीएसडीएम सीतापुर।