जवाबदारो की लापरवाही, नागरिको की परेशानी... आये दिन वाटर एटीएम की खराबी...
जवाबदारो की लापरवाही, नागरिको की परेशानी...आये दिन वाटर एटीएम की खराबी...
जवाबदारो की लापरवाही, नागरिको की परेशानी...
आये दिन वाटर एटीएम की खराबी...
फिल्टर पानी के लिए नगरवासी हो रहे परेशान...
19 लाख की लागत से दो स्थानों पर लगा है वाटर एटीएम...
लोगो के बीच अनावश्यक हो जाता है विवाद...
सिक्का है तो पानी नही, पानी है तो मशीन ख़राब...
बेमेतरा शहर में पीने की पानी के लिए लगाये गये वाटर एटीएम में आये दिन खराबी की समस्या से आम नागरिक परेशान हो रहे है। वही नगरवासी पानी भरने के लिए लगा रहे घण्टो तक लाइन। देखा गया कि आये दिन मेंटेनेंस के आभाव में कभी सिक्का डालने में दिक्कत, तो कभी मशीनों की खराबी की समस्या बनी रहती है। बता दे कि नगर पालिका के देखरेख में शहर अंदर दो जगहों पर लगभग 19 लाख रुपयो की लागत से वाटर एटीएम लगाया गया है। जिसमे 1 रूपये का सिक्का डालकर 5 लीटर फिल्टर पानी लिया जा सके। लेकिन इन दोनों जगहों पर आये दिन मशीन ख़राब हो जाता है। जहाँ पानी भरने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचते है और उन्हें खाली वापस लौटना पड़ता है। एक मशीन के ख़राब हो जाने पर दूसरे स्थान के वाटर एटीएम में काफी भीड़ बड़ जाता है। जिसके चलते अनावश्यक विवाद की स्थित भी निर्मित हो जाती है। जवाबदारो को मशीन ख़राबी की जानकारी दिए जाने के बाद भी आज 7 दिनों से लोग परेशान है। वही वाटर एटीएम ऑपरेटर का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा सुचारू रूप से पानी सप्लाई नही किया जाता। कई जगह पाइप लाइन टुटा हुआ है। जिसको नगर पालिका के द्वारा हल्का रिपेयरिंग करवा दिया जाता है। बाद में स्थित फिर वैसे ही हो जाता है। जिसके कारण पानी नही मिलने की समस्या होती है। देखना होगा कि आखिर जवाबदारो की लापरवाही से कब तक ऐसे ही परेशान होते रहेंगे नगरवासी या जल्द से जल्द समाधान कर पाती है कि नही।