प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर गए हड़ताल पर, चरमराएगी स्वास्थ्य व्यवस्था

प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर गए हड़ताल पर, चरमराएगी  स्वास्थ्य व्यवस्था

रायपुर

प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं । इनकी संख्या करीब 3000 है । राजधानी की बात करें तो अकेले भीमराव अंबेडकर अस्पताल में 800 इंटर्न हड़ताल में चले गए हैं । इस हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था छत्तीसगढ़ के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में प्रभावित होगी। प्रदेश के सभी शासकीय कालेजों के इंटर्न, MBBS,जूनियर रेजिडेंट और बोंडेड सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। सुबह से ही ये डाक्टर हड़ताल पर चले गए हैं । जिसकी वजह से ओपीडी सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। इनकी मुख्य मांग स्टाइपेंड बढ़ाने और बांड खत्म करने जैसे मुद्दों को लेकर है।

एमबीबीएस इंटर्न डाक्टर्स के स्टाइपेंड में बढोत्तरी की मांग की है। दरअसल छत्तीसगढ में एमबीबीएस इंटर्न्स को सिर्फ 12.500 रूपये दिये जा रहे हैं। दूसरे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में इंटर्न डाक्टर का स्टाइपेंट बेहद कम है। पश्चिम बंगाल में इंटर्न को 29 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जा रहा है। उसी तरह उड़ीसा में 28 हजार, दिल्ली में 26 हजार, केंद्रीय संस्थानों में 23,500, झारखंड में 23,500, हिमाचल प्रदेश में 20 हजार, बिहार में 20 हजार और गुजरात में 18, 200 में स्टाइपेंड दिया जा रहा है।