देवी-देवताओं के पुजा स्थल पर काबीज कर पट्टा  बनवाने वाले के ऊपर कार्रवाई करने हेतु  समस्त ग्रामवासी पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट

देवी-देवताओं के पुजा स्थल पर काबीज कर पट्टा  बनवाने वाले के ऊपर कार्रवाई करने हेतु  समस्त ग्रामवासी पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट

देवी-देवताओं के पुजा स्थल पर काबीज कर पट्टा  बनवाने वाले के ऊपर कार्रवाई करने हेतु  समस्त ग्रामवासी पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट

देवी-देवताओं के पुजा स्थल पर काबीज कर पट्टा  बनवाने वाले के ऊपर कार्रवाई करने हेतु  समस्त ग्रामवासी पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट

कोंडागांव जिले के ब्लॉक फरसगांव के ग्राम कुल्हाड गांव  कष्टुराम  कलार  के नाम पर ग्राम के 16 प्रकार की देवी- देवताओं के साथ- स्कूल खेल मैदान की भूमि पर 4.047 हे०  भूमी का पट्टा ग्रामवासियों के बीना जानकारी से फर्जी पट्टा बना लिया । जिसकी जानकारी न्यायालय तहसीलदार फरसगांव के इस्तहार क्रमांक माध्यम से ग्रामीणों को प्राप्त हुआ।

जानकारी प्राप्त होने से  128 ग्रामीणों की उपस्थिति में फर्जी पट्टा को निरस्त किए जाने हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजित कर सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित कर तहसील फरसगांव को प्रस्तुत किया गया। तीन महिने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी ग्राम सभा प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में ग्राम वासियों में आक्रोश एंव असंतोष बना रहा। 
पुनः  182 ग्रामीणों उपस्थिति में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर कष्टुराम कलार   4.047 हे0 जारी फर्जी पट्टा को निरस्त किये जाने पारित कर जिला कलेक्टर के साथ माननीय मुख्यमंत्री छ०ग० शासन को आवेदन प्रेरित किया गया । एवं फर्जी पट्टा को निरस्त करने का सर्व सहमति  सभी समाज उपस्थित रहे ।