बीजेपी द्वारा आदिवासी वोटरों को साधने के प्रयास को लेकर दीपक बैज ने कहा कि- मैं बधाई देता हूं लेकिन मुझे लगता है देर कर दिए...  बस्तर उनके हांथों से निकल रहा है ये बीजेपी को अच्छे से पता है... 

बीजेपी द्वारा आदिवासी वोटरों को साधने के प्रयास को लेकर दीपक बैज ने कहा कि- मैं बधाई देता हूं लेकिन मुझे लगता है देर कर दिए...  बस्तर उनके हांथों से निकल रहा है ये बीजेपी को अच्छे से पता है... 

बीजेपी द्वारा आदिवासी वोटरों को साधने के प्रयास को लेकर दीपक बैज ने कहा कि-  मैं बधाई देता हूं लेकिन मुझे लगता है देर कर दिए...   बस्तर उनके हांथों से निकल रहा है ये बीजेपी को अच्छे से पता है... 

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान-

बीजेपी द्वारा आदिवासी वोटरों को साधने के प्रयास को लेकर दीपक बैज ने कहा कि-

मैं बधाई देता हूं लेकिन मुझे लगता है देर कर दिए... 

बस्तर उनके हांथों से निकल रहा है ये बीजेपी को अच्छे से पता है... 

चाहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना ले चाहे अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने इससे बस्तर को कोई फर्क नहीं पड़ेगा... 

बस्तर की जनता ने कॉंग्रेस के साथ है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अच्छा काम किया है... 

बस्तर की सारी सीटे कॉंग्रेस ही जीतेगी... 

डॉ रमन सिंह, सांसद सरोज पांडे और लता उसेंडी के राष्टीय उपाध्यक्ष बनाने को दीपक बैज ने कहा कि

भारतीय जनता पार्टी को खुद समझ नहीं आ रहा है।

अगर नई टीम बना रहे हैं उन्हें जगह मिल रही है तो उन्हें बधाई।

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का जो सपना देख रही है ।

उनके केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ में डेरा डाले हुए हैं रातभर मीटिंग चलती है और सुबह वापस लौट जाते हैं।

भारतीय जनता पार्टी खुद आपस में उलझ गई है उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि छत्तीसगढ़ के नेताओं को दिल्ली ले जाएं या छत्तीसगढ़ में छोड़े।

कॉंग्रेस टीम के गठन पर दीपक बैज ने कहा कि-

अभी एक्सरसाइज चल रहा है... 

जल्दी कुछ नए चेहरों को जगह मिलेगा नए और पुराने चेहरों के साथ मिल कर काम करेंगे.. 

कांग्रेस के संकल्प शिविर पर बैज ने कहा कि-

संकल्प शिविर का आयोजन 2018 से पहले भी करते आये हैं.. 

हमारा बूथ स्तर का सम्मेलन रहेगा और हम सभी विधानसभा क्षेत्र जाएंगे... 

सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से फेस टू फेस मुलाकाते भी होंगी... 

सरकार के कामों का ब्यौरा भी देंगे और आने वाले चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे... 

संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर दीपक बैज ने कहा कि-

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने और हमारी सरकार ने 27 परसेंट उनका भत्ता बढ़ा दिया है... 

अगर इसके बाद भी कोई कमी पेशी रहा तो सरकार चर्चा के माध्यम से कोई और रास्ता निकालेगा... 

बीजेपी के विधायकों की सुरक्षा में कमी के आरोप पर बैज ने कहा कि-

किसका सुरक्षा बढ़ाना है किसका कम करना है यह तो शासन का रिव्यू कमेटी तय करता है... 

लेकिन भारतीय जनता पार्टी 15 सालों के वीआईपी कल्चर से बाहर नहीं निकल पाए हैं... 

उनको तो गाड़ी पीछे दो गाड़ी आगे फॉलो प्लेटिंग चाहिए कम से कम 6-10 पीएसओ चाहिए... 

वह तामझाम से रहे हैं और उभर नहीं पाए हैं... 

लेकिन बस्तर या अन्य क्षेत्रों में किसी भी जनप्रतिनिधि के सुरक्षा में कोई कमी नहीं है... 

सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन पूरी सुरक्षा प्रदान करती है कहीं भी सुरक्षा में कोई कमी नहीं है... 

लेकिन बीजेपी अपना वीआईपी कल्चर नहीं छोड़ना चाहती... 

बीजेपी की चुनावी राजनीति को लेकर दीपक बैज ने कहा कि-

भारतीय जनता पार्टी तोड़फोड़ करते हैं... 

केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ में आयातित कर रहे हैं... 

15 साल तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार को छत्तीसगढ़ ने देखा है... 

टिफिन बांटना मोबाइल बांटना इन सब चीजों से वोट नहीं मिलेगा... 

किसी भी राजनीतिक पार्टी को कम आंकना नहीं चाहिए... 

हम पूरी सावधानी के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ और अच्छी रणनीति के साथ तैयार हैं... 

चुनाव में जनता के बीच जाएंगे और चुनाव जीतकर सरकार भी बनाएंगे... 

मणिपुर में इन इंडिया के 20 सांसदों के दौरे पर बैज  ने कहा कि-

मणिपुर का मामला सिर्फ मणिपुर के लिए नहीं पूरे देश के लिए सबसे गंभीर मामला है... 

आज विदेशों में चर्चा हो रही है इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती... 

हम चाह रहे हैं कि प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब दें लेकिन सरकार उसके लिए तैयार नहीं है... 

इसलिए लगातार हमारी इंडिया टीम मणिपुर का दौरा कर रही है... 

हमारी महिला नेता मणिपुर जाएंगी स्थिति का जायजा लेंगे और हमारे दल को रिपोर्ट देंगे.. 

ताकि आने वाले समय में लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये... 

उसमें इन मुद्दों को प्रमुखता से रख सकें ताकि देश की जनता को लोकसभा से बाहर मैसेज जा सके... 

बस्तर और आसपास के इलाकों पर बाढ़ की स्थिति के बारे में दीपक बैज ने कहा कि-

बस्तर सुकमा व कुछ अन्य जिले हैं जहां बाढ़ की स्थिति बन गई है... 

शासन लगातार नजर बनाए हुए हैं और जिला प्रशासन को निर्देशित किया है की सभी लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जाए...