द्वेष और जमीन के लालच में आकर यहां के ग्रामीणों ने सैकड़ों पेड़ों की बलि चढ़ा दी
द्वेष और जमीन के लालच में आकर यहां के ग्रामीणों ने सैकड़ों पेड़ों की बलि चढ़ा दी
दूसरे जगह से आकर बसे युवक के द्वारा लगातार वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण करने की शिकायत ग्रामीणों ने वन परीक्षेत्र दरोगा से की थी वन विभाग के द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर कोटपाली गांव के ग्रामीणों ने द्वेष मैं आकर बीट क्रमांक 32/94 चंडीदाढ़ अंधाधुन कटाई शुरू कर दी,।
दरअसल, मामला कोटपली वनपरिक्षेञ क्रमांक 32/94 चंडीदाढ़ का है, बाहर से आकर बसे युवक रामललाल के द्वारा लगातार जंगल की जमीन अतिक्रमण किया जा रहा था,ग्रामीणों इसकी शिकायत वनपाल व वीट दरोगा से की थी,
वन विभाग द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई है. कुछ और ग्रामीणों ने बताया है कि जंगल की कटाई पर रोक लगाने के लिए वन विभाग कोई पहल नहीं करते हैं. इसी कारण अब जंगल की जमीन पर अतिक्रमण करने की होड़ मची हुई है.
द्वेष और जमीन के लालच में आकर यहां के ग्रामीणों ने सैकड़ों पेड़ों की बलि चढ़ा दी.।
ग्रामीण महिला ने वनपाल पर पैसे लेने का आरोप भी लगाया उसने बताया कि घर बनाने के नाम पर दो तीन महिलाओं से पांच ₹5000 लिए गए थे और बाद में घर भी उजाड़ दिए गए।
इस घटना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों की
कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं मामला उजागर होने के बाद अब वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई की दलील दे रहे हैं.।
वन विभाग S D O ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं, जो भी दोषी पाए जाएंगे उचित कार्यवाही की जाएगी।
वहीं कटाई के बाद खाली हुई जंगल की जमीन पर पौधा रोपण करा कर फेंसिंग लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है,.।