लूटपाट में शामिल चार आरोपियों के साथ एक नाबालिग गिरफ्तार,,

लूटपाट में शामिल चार आरोपियों के साथ एक नाबालिग गिरफ्तार,,

लूटपाट में शामिल चार आरोपियों के साथ एक नाबालिग गिरफ्तार,,

सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेनई में 22 जुलाई के रात मंगारी निवासी नरेंद्र एक्का और उसके साथी को कुछ बदमाशों द्वारा रास्ता रोककर, उनके साथ गाली गलौज और लूटपाट करने का मामला सामने आया था,,
प्राप्त जानकारी के अनुसार,, मंगारी निवासी नरेंद्र एक्का और उसके साथी किसी काम के सिलसिले में जशपुर गए हुए थे, जो रात के समय बेनई जंगल के रास्ते अपने घर लौट रहे थे तभी कुछ बदमाशों द्वारा बेनई चौक के पास उनका रास्ता रोकने की कोशिश किया  गया ,, किंतु रात होने के कारण नरेश एक्का ने गाड़ी को नहीं रोका ,, जिस पर बदमाशों ने ,,उन दोनों का पीछा करते हुए,, एरण्ड चौक के पास सामने गाड़ी अड़ा कर रास्ता रोक दिया और नरेंद्र और उसके साथी के साथ गाली गलौज करने लगे साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए,, दोनों के पास से नगद 4600 सौ रुपये और उनका वीवो कम्पनी का मोबाईल, साथ खरीदा हुआ नया कपड़ा को भी लूट कर आरोपी वहां से भाग गये,, जिसकी सूचना प्रार्थी द्वारा सीतापुर थाने में दी गई,,  तत्काल सीतापुर पुलिस साइबर सेल की मदद लेते हुए अज्ञात बदमाशों की पता साजी शुरू की,, वहीं साइबर सेल की मदद से कुछ संदेहियों के मोबाइल को ट्रेस करते हुए,, एक नाबालिग समेत चार आरोपीयों को पकड़ने में सीतापुर पुलिस को सफलता हासिल हुई है,

सीतापुर थाना प्रभारी ने बताया कि,,प्रार्थी नरेश एक्का द्वारा एक लिखित शिकायत दी गई है,,कि 22 जुलाई की रात में ग्राम एंरड चौक के पास प्रार्थी नरेश एक्का के साथ कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए उसके साथ लूटपाट की गई है,,, जिस पर सीतापुर पुलिस तत्काल संज्ञान लेते हुए,, साइबर सेल की मदद से अज्ञात बदमाशों की खोजबीन शुरू की गई, और कुछ संदेहियों के नंबरों को ट्रेस किया गया,, जिसमें एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सीतापुर पुलिस को सफलता मिली है,, पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग समेत चार आरोपी,, धर्मेंद्र मरकाम पिता जसमन उम्र 21वर्ष, फनेसर पिता कमल सिंह 21 वर्ष, महेंद्र पिता राजनाथसिंह 20 वर्ष, करम पिता जगमोहन मरकाम उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछ ताछ करने पर आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देना कबूल किया हैं,, वहीं घटना में शामिल दो आरोपी अभी फरार है, 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 341,394,395,लगाकर सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया गया है।