शासकीय उचित मूल्य की दुकान देवकर में चोरी देवकर चौकी में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
शासकीय उचित मूल्य की दुकान देवकर में चोरी देवकर चौकी में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बेमेतरा ज़िले में इनदिनों चोरी-लूटपाट एवं आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। जिसमे अज्ञात चोरों का हौसला इतना ज्यादा बुलंद है कि चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहे है।
ऐसा मामला पुलिस चौकी देवकर मुख्यालय के वार्ड नम्बर-03 के पास जैतखाम के समीप संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अज्ञात चोरों ने मध्यरात्रि चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमे जब संचालक दुर्गाप्रसाद रोजाना की तरह सुबह राशन दुकान खोलने आये तो पहले सामने पाया कि चावल बिखरा पड़ा हुआ था और वही बाजू दरवाजा का ताला टूटा हुआ था वही जब अंदर प्रवेश किया तब पता चला कि हितग्राहियों एवं मध्यान्ह भोजन के वितरण हेतु उपबल्ध चावल एवं शक्कर बड़ी मात्रा गायब मिला।
जब संचालक के द्वारा स्टॉक मिलान किया गया तो पता चला कि 48 क्विंटल(96 कट्टा) चावल जो हितग्राही को वितरण किया जाना था औऱ 15 क्विंटल(30 कट्टा) मध्यान्ह भोजन का चावल एवं 05 क्विंटल शक्कर(10 कट्टा) दुकान से कम पाया गया जक अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करना पाया गया और वही दुकान के सीसीटीवी सिस्टम को चोरी एवं छेड़छाड़ करना पाया गया है। तब संचालक द्वारा देवकर चौकी में एफआईआर दर्ज कराया गया। बताया गया कि इससे पूर्व भी इसी संचालक के दुकान से चावल और शक्कर बड़ी मात्रा में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी जिसका पता आजतक चल नही पाया गया है। वही अब मामले में देवकर पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही अज्ञात चोरो का पर्दाफाश किया जा सकता है।सीसीटीवी सिस्टम को भी उखाड़ कर अपने साथ ले गया है