तीसगढ़ की पहचान अब सीडी और ईडी के नाम से जाना जा रहा है

तीसगढ़ की पहचान अब सीडी और ईडी के नाम से जाना जा रहा है

तीसगढ़ की पहचान अब सीडी और ईडी के नाम से जाना जा रहा है

 छतीसगढ़ की पहचान अब सीडी और ईडी के नाम से जाना जा रहा है ,छत्तीसगढ़ घोटालो का गढ़ बन गया है,शराब में 2 हजार करोड़ , कोयला घोटला, चावला घोटाला,मनमोहन सिंह की केन्द्र सरकार को घोटालो के नाम से जाना जाता था,टूजी घोटाला , कोल घोटाला कई मंत्रीयो पर दाग लगा ,जबकि नरेन्द्र मोदी की 09 वर्ष की सरकार में एक भी मंत्री पर दाग तक नहीं लगा,

 छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एक दिवसीय दौरे के दौरान राजनांदगांव पहुंचे जहां एबिस ग्रीन होटल में केन्द्र में भाजपा के नरेंद्र मोदी के 9 साल में किए विकास कार्यों को प्रेस वार्ता लेकर पत्रकारों को सामने रखा और प्रोजेक्टर के माध्याम से केंद्र के एक एक विकास कार्यों को बताया।

संपर्क से समर्थन प्रेस मीट में पत्रकारों से चर्चा के 
दौरान कहा की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भूपेश सरकार ने विकास कार्यों को छीनने का काम किया है  पूरे क्षेत्र में विकास रुका है वही छत्तीसगढ़ को  घोटालो का गढ़ बन गया है भूपेश ने 16 हजार आवास को रोकने का ,2 हजार शराब घोटाले का काम कांग्रेस के मंत्रियों ने किया है,रेत मुरूम के अवैध खनन पंचायतों से लेकर हर विभागो में भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा है साथ ही आगे भूपेश सरकार  सीडी कांड के फशा है पहला मुख्यमंत्री है छत्तीसगढ़ की दुर्भग्या की बात है साथ ही नरेन्द्र मोदी की 09 वर्ष के कार्यकाल में किए विकास कार्यों को बताया और केंद्र में कांग्रेस के मनमोहन सरकार के किए कोयला घोटला, चावला घोटाला,टूजी घोटाला को सामने रखा और कहा की छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के सभी मंत्रियों पर दाग है जबकि नरेन्द्र मोदी की 09 वर्ष की सरकार में एक भी मंत्री पर दाग तक नहीं लगा।