श्लील गीत गाने वाले पर कार्यावाही के लिए सौंपा गया ज्ञापन
श्लील गीत गाने वाले पर कार्यावाही के लिए सौंपा गया ज्ञापन
मेतरा पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को लोक कलाकार संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ी गायक प्रशांत विश्वकर्मा एवं शुभ लाभ म्यूजिक चैनल को ब्लॉक करने व उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
बता दें कि पूरे प्रदेश के लोक कलाकार संगठन द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ के सभी जिले के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जा रहा है! छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति बचाने और छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति संगीत का चीरहरण करने वाले छत्तीसगढ़ी गायक प्रशांत विश्वकर्मा जिला कोरबा थाना हरदीबाजार ग्राम बोईदा के द्वारा अश्लील गाली गलौज वाली गीत अपने यूट्यूब चैनल में पब्लिश किया गया! जिससे छत्तीसगढ़ कलाजगत के साथ साथ हिंदू धर्म के भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के नारों को जोड़कर अश्लील शब्दों का प्रयोग कर समाज को शर्मसार कर रहा है इसे छत्तीसगढ़ के कलाकार व आम जनता अपने छत्तीसगढ़ संस्कृति का अपमान महसूस कर रहे हैं! जिससे सभी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लोक कलाकारों एवं आम नागरिकों की ओर से लोक कला की मर्यादा को बनाए रखने व चत्तीसगढ़ महतारी की लाज बचाने के लिए प्रशांत विश्वकर्मा पर कार्यवाही करने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जा रहा है
गौरतलब हो की इससे पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपे थे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बारे में गाना बनाया गया था
संजू जैन, छत्तीसगढ़ बेमेतरा