*विधायक विकास उपाध्याय ने संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखने दिये निर्देश*
*कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्र.15 अन्तर्गत निर्माणाधीन मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, साथ ही वार्ड में किया जनसंपर्क - विकास उपाध्याय*
रायपुर 12 अप्रैल 2023..संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कुछ दिनों पूर्व ही ने. कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्र.15 अन्तर्गत मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न किया था, जिसका आज वे संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों की उपस्थिति में निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने नीम डबरी शिवानंद नगर में चल रहे कांक्रीट रोड निर्माण एवं नाली निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया एवं नया तालाब गुढ़ियारी शुभम किराना के पास चल रहे डामर रोड व नाली निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों को गुणवत्ता बनाये रखने निर्देशित भी किये। इसके बाद विधायक विकास उपाध्याय ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर वार्डवासियों के स्वास्थ्य व स्वच्छ माहौल से अवगत् हुए एवं वार्डवासियों से कार्य हेतु सुझाव भी लिये।
विधायक विकास उपध्याय के साथ निरीक्षण के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू, पार्षद अन्नूराम साहू, एल्डरमेन रवि राव एवं वार्ड अध्यक्ष सोनू ठाकुर सहित काफी संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।